भिलाई MLA यादव ने निकाली विश्वास यात्रा: विधायक को देखकर लोगों के चेहरे में आयी मुस्कान… भाजपा नेता हुए कांग्रेस में शामिल

भिलाई। ​भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जनता का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। वार्डों में विधायक ​यादव विश्वास यात्रा कर रहे हैं। लगातार लोगों से मिल रहे है। लोगों के घरों में जाकर लोगों का कुशल क्षेम पूछ रहे है। इसमें विधायक यादव को हर वार्ड में बड़े, बुजुर्ग,माताओं और बहनों का भी भरपूर आशीर्वाद और स​मर्थन मिल रहा है। जहां भी जिस भी गली में मोहल्ले में वे जा रहे हैं। वहां हजारों की संख्या में लोग खुद से अपने घरों से निकल कर ​समर्थन दे रहे हैं। गली-गली में विधायक यादव का ​लोग ढोल बाजे, फूल मालाओं से स्वागत कर रहे हैं। पटाखे फोड़ रहे हैं और ​कई जगह पर पुष्प वर्षा भी कर रहे हैं।

बुधवार को सबसे पहले वार्ड 43 दुर्गा मंदिर वार्ड में विश्वास यात्रा निकाली गई। इसके बाद सेक्टर 7, सेक्टर 10 में भी विश्वास यात्रा निकाली गई है। सभी जगह पर विधायक देवेंद्र यादव का लोगों में बहुत ज्यादा क्रेज है। अपने घर और गली में विधायक को देखकर लोग घरों से निकल कर उनका स्वागत करने के साथ ही उनके साथ सेल्फी ले रहे है। हर परिवार विधायक यादव के साथ परिवार सहित फोटो ​खींचवा रहा है।

विश्वास यात्रा के दौरान भाजपा नेता व वार्ड के छाया पार्षद बबलू चौबे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में प्रवेश किया। भिलाई नगर विधायक यादव के काम से प्रभावित होकर छाया पार्षद बबलू चौबे कांग्रेस प्रवेश किए। जब विधायक यादव विश्वास यात्रा कर रहे थे, तब उन्होंने विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया और विधायक यादव ने कांग्रेस परिवार में शामिल होने वाले लोगों को दिल से स्वागत दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – मां ने मोबाइल की डिमांड पूरी नहीं...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां नाबालिग बेटी ने मोबाइल की डिमांड पूरी नहीं होने पर फांसी लगाकर...

भिलाई में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर : मस्जिद के...

भिलाई। नगर निगम की टीम ने भिलाई में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मस्जिद के नाम से किए गए अवैध कब्जे को...

Chhattisgarh: तीजा पर मायके आई बहन को छोड़ने जा...

रायपुर। राजधानी से लगे अभनपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। मायके आई बहन को भाई उसके घर छोड़ने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में...

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमला देवी का...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमला देवी साहू (72) का रायपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान देर...

ट्रेंडिंग