अवैध नल कनेक्शन और नालियों के ऊपर अतिक्रमण पर भिलाई नगर निगम करेगा कार्रवाई… भ्रमण के दौरान मिली शिकायत, अब जल्द होगा एक्शन

भिलाई। भिलाई नगर निगम के जोन क्रमांक-3 में अधिकारियों ने रोजाना की तरह सुबह भ्रमण के दौरान पावर हाउस जवाहर मार्केट में व्यापारियों द्वारा नाली के ऊपर अवैध कब्जा किए जाने की जानकारी पाई। व्यापारियों ने नाली पर स्लैब डालकर उसे ढक दिया है, जिससे सफाई कर्मचारियों को नाली की सफाई करने में परेशानी हो रही है। जब तक नाली को सही से खोला नहीं जाएगा, तब तक सफाई नहीं हो पाएगी और कचरा बाहर नहीं निकल पाएगा।

इसके अलावा, राधा कृष्णा डेरी और डेली नीड्स के द्वारा अवैध नल कनेक्शन लेकर सड़क पर बर्तन धोने का काम किया जा रहा था। इसके कारण रोड गंदा हो रहा था और नाली में गंदगी डाली जा रही थी, जिससे बदबू फैल रही थी। जोन के स्वास्थ्य अधिकारी वीरेंद्र बंजारे ने बताया कि नाली के ऊपर स्लैब डालकर कब्जा कर लिया गया है, जिसके कारण सफाई के कर्मचारी काम नहीं कर पा रहे हैं और नालियां अक्सर जाम रहती हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी लोग रात में नालियों में कचरा डाल देते हैं, जिससे सफाई में मुश्किल होती है।

नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने जोन आयुक्त सतीश यादव को अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, अवैध नल कनेक्शन को तुरंत काटने और जुर्माना लगाने के लिए सहायक राजस्व अधिकारी वसंत देवांगन को निर्देशित किया गया है। नगर निगम ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे नालियों पर अवैध कब्जा हटा लें ताकि सफाई का काम सुचारू रूप से हो सके। निगम ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि व्यापारी सहयोग नहीं करेंगे, तो निगम की जेसीबी मशीन से कब्जा हटाया जाएगा, जिससे नुकसान हो सकता है।