भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के भिलाई में भेंट मुलाकात कर रहे है। इस दौरान वे वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र और भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में लोगों से योजनाओं का फीडबैक लेरे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दुर्ग जिले के भिलाई नगर विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनों से संवाद शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा पिछले साल 4 मई को भेंट-मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात स्थल से सी-मार्ट की चार गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुर्सीपारा स्थित सिद्ध बाबा बालकनाथ जी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री मो.अकबर, विधायक देवेंद्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि,मंदिर समिति के पदाधिकारिगण उपस्थित थे।
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के अंतर्गत भिलाई के बालाजी नगर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण किया।
- स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, बालाजी नगर, खुर्सीपार में मुख्यमंत्री ने स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचरों के साथ ग्रुप फोटोशूट भी करवाया।
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में 33.83 करोड़ रुपए के निर्माण कार्याे का किया लोकार्पण और भूमिपूजन।
विस्तार से पढ़िए ये खबर :-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट-मुलाकात में क्षेत्रवासियों को 33 करोड़ 83 लाख रुपए के विकास कार्याे की सौगात दी। इनमें तीन करोड़ 82 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और 30 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुर्सीपार के मोहन लाल जैन शासकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित भेंट-मुलाकात में भिलाई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 40 लाख रुपए के शेड निर्माण, 14 लाख 25 हजार रुपए के मंच निर्माण व लाइटिंग कार्य, 54 लाख रुपए के भवन निर्माण, दो करोड़ 20 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण, 30 लाख रुपए के सड़क निर्माण तथा 24 लाख रुपए के गार्डन व बैडमिंटन कोर्ट्स का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम में 80 लाख रुपए के जीर्णोद्धार कार्यों, 97 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण, सात करोड़ रुपए के रेडीमेड गारमेण्ट फैक्ट्री, 24 लाख रुपए के तीन महिला पिंक टायलेट निर्माण, दस करोड़ रुपए के आधुनिक हार्डवेयर व साफ्टवेयर सुविधाओं सहित बीपीओ निर्माण कार्य, विभिन्न वार्डों में एक करोड़ चार लाख रुपए के फुटपाथ निर्माण, दो करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से डामरीकृत सड़कों के नवीनीकरण कार्य, 25 लाख रुपए के अतिरिक्त कक्ष, प्रकाश व्यवस्था एवं पेवर ब्लॉक कार्य, 25 लाख रुपए की लागत से स्वामी आत्मानंद स्कूल में शौचालय एवं अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य, 83 लाख रुपए के हुडको शहीद स्मारक से उतई रोड एवं शहीद चौक से रेलवे ट्रैक तक डामरीकरण व नवीनीकरण कार्य, वार्ड क्रमांक 58, 64, 68 व 69 में दो करोड़ 70 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण कार्य तथा वार्ड 64 में डेढ़ करोड़ रुपए के पेवर ब्लॉक एवं एक करोड़ 47 लाख रुपए के तीन गेट व पार्किंग शेड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
अहम घोषणाएं :-
- भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में 50 लाख रुपए के विकास कार्य कराये जायेंगे।
- भिलाई नगर विधानसभा अंतर्गत प्रकाश की समुचित व्यवस्था करायी जायेगी।
- सिविक सेंटर का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा।
- भिलाई नगर क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा।
- सेंट्रल एवेन्यू मार्ग व फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा।
- भिलाई नगर विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर डोम, शेड निर्माण कार्य कराया जायेगा।
- भिलाई नगर विधानसभा के खुर्सीपार क्षेत्र के आंतरिक रोड का डामरीकरण एवं नवीनीकरण कार्य कराया जायेगा।
- शहीद वीरनारायण सिंह जयंती स्टेडियम के समीप प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जायेगी।
- भिलाई नगर विधानसभा में खेल अकादमी का निर्माण किया जायेगा।