भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने अंबेडकर नगर केम्प-1 निवासी पूर्व पार्षद एवं एमआईसी मेंबर जी राजू को जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। नियुक्ति पर जी राजू ने कहा कि, विधायक द्वारा सौंपे गए जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। साथ ही समय-समय पर कार्य की प्रगति से भी अवगत कराते रहेंगे। राजू की नियुक्ति पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं मित्रगणों ने हर्ष जताया है।



