भिलाई निगम के पूर्व सभापति अरोरा और पूर्व पार्षद दिवाकर भारती कल करेंगे कैंप क्षेत्र का दौरा…डायरिया के हालात पर करेंगे बात

भिलाई। भिलाई नगर निगम के कैंप क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप पिछले दिनों लोगों ने देखा। इस डायरिया के प्रकोप से 2 लोगों की मौत हुई। साथ ही 100 से ज्यादा लोग इसके चपेट में आए। इन हालातों को लेकर पूर्व सभापति राजेंद्र सिंह अरोरा, पूर्व पार्षद दिवाकर भारती नजरें बनाए हुए थे।

पूर्व पार्षद दिवाकर भारती

वे लगातार लोगों के संपर्क में थे। साथ ही निगम के अधिकारियों को लगातार समन्वय बनाकर लोगों की मदद कर रहे थे। तमाम हालात को लेकर पूर्व सभापति अरोरा और दिवाकर भारती कल गुरुवार को कैंप इलाके के वार्डों का दौरा करेंगे। साथ ही लोगों से मेल मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे और इसकी विस्तृत रिपोर्ट महापौर और आयुक्त को सौंपेंगे। क्योंकि वार्ड में पाइप लाइन से लेकर पानी की समस्याओं को लगातार परेशानियां बनी हुई थी। क्षेत्र के पार्षदों की निष्क्रियता की चक्कर में यह व्यवस्था बिगड़ी है। अब उसे दूरस्थ करने की कोशिश की जा रही है।

कल दिन गुरुवार दोपहर 12:00 बजे पूर्व सभापति राजेंद्र सिंह अरोरा, पूर्व पार्षद डॉ दिवाकर भारती, रिंकू राजेश तथा आरती सोनवानी डायरिया पीड़ित क्षेत्र बैकुंठधाम, जेपी नगर, विजय नगर, वृंदा नगर और अर्जुन नगर तथा स्टील नगर और आसपास के क्षेत्र का दौरा करेंगे। दौरा कर क्षेत्र में जो समस्याएं हैं उससे महापौर और आयुक्त को अवगत कराएंगे।

Exit mobile version