Pic of the Day: डोंगरगढ़ के सड़क में दिखा तेंदुआ…1 घंटा सड़क पर करता रहा मस्ती; फारेस्ट ऑफिसर बोले- गुड न्यूज़

राजनांदगाव। जिले के डोंगरगढ़ के कहुवा पानी जंगल से गुजरती सड़क पर मंगलवार की शाम एक तेंदुआ आया है। वैसे तो तेंदुए बहुत शर्मीले होते हैं पर यहाँ उसने खूब मस्ती दिखाई है।

वह कभी झाड़ियों में पीछे चुप जाता तो कभी बिच सड़क पर आकर बैठ जाता। दरहसल वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और रेलवे कर्मचारी अनूप कुमार नाईक बर्ड फोटोग्राफी के लिए गए हुए थे।

रास्ते में उन्हें यह तेंदुआ रोड क्रॉस करते हुए दिखाई दिया। उनके अनुसार ये तेंदुआ वहां करीब एक घंटे तक मस्ती करते रहा। कुछ ही देर बाद में वहां मादा तेंदुआ आ पहुंची।

लोगों ने बताया कि तेंदुए ने तीन दिन पूर्व गांव में एक गाय का शिकार किया था। फारेस्ट ऑफिसर्स ने कहा कि तेंदुओं का जोड़ा मिलना एक गुड न्यूज़ है।

Exit mobile version