Bhilai News : मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया चोरी का आरोपी, युवक को नीचे उतारने में पुलिस के छूटे पसीने

दुर्ग. भिलाई के वैशाली नगर में लाखों रुपए के चोरी के मामले में संदिग्ध आरोपी मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और करीब तीन घंटे से युवक से बातचीत कर रही. युवक अभी भी टॉवर पर चढ़ा है, जिसे नीचे उतारने में पुलिस जुटी हुई है.

यह मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है. राहत और बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. जानकारी के मुताबिक, चोरी के संदिग्ध आरोपी दद्दू बंसोड़ के निवास दीपसिंह नगर में पुलिस पहुंची थी, जिसे देखकर युवक भाग गया और मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक को नीचे उतारने में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

Exit mobile version