भिलाई की दीपांशी का अंतर्राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिताओं के लिए चयन… छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान; दिव्यांशु ने भी लिया था हिस्सा

भिलाई। छत्तीसगढ़ की बेटी दीपांशी नेताम ने राज्य का नाम रोशन करते हुए भारत की अंतर्राष्ट्रीय तलवारबाजी टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने हाल ही में उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित इंडोर स्टेडियम में 25 और 26 अप्रैल 2025 को आयोजित राष्ट्रीय चयन ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह ट्रायल फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर से आए शीर्ष तलवारबाजों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

दीपांशी नेताम अब दो प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी:

  1. सीनियर एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप, जो 17 से 23 जून 2025 तक बाली, इंडोनेशिया में होगी।
  2. सीनियर विश्व तलवारबाजी चैंपियनशिप, जो 22 से 30 जुलाई 2025 तक तिब्लिसी, जॉर्जिया में आयोजित की जाएगी।

दीपांशी नेताम भिलाई निवासी आर.एस. नेताम की पुत्री हैं। उनके चयन से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में हर्ष की लहर है। यह राज्य के लिए एक गर्व का क्षण है और यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ में तलवारबाजी खेल के बढ़ते स्तर को दर्शाती है। इस ट्रायल में भिलाई की एक और प्रतिभावान खिलाड़ी दिव्यांशु नेताम (पुत्री आर.एस. नेताम) ने भी भाग लिया। उन्होंने पूरे ट्रायल में साहस और हुनर का परिचय देते हुए सराहनीय प्रदर्शन किया और बहुमूल्य राष्ट्रीय स्तर का अनुभव अर्जित किया।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तलवारबाजी संघ के पदाधिकारियों ने दीपांशी नेताम को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरणा देगी। संघ के प्रमुख सदस्य – एस. प्रकाश (आईएएस), कार्यकारी अध्यक्ष, सुनील कुमार अग्रवाल – वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजीत सिंह पटेल – उपाध्यक्ष, बशीर अहमद खान – महासचिव, रामप्रताप गुप्ता – कोषाध्यक्ष, अखिलेश दुबे, निखिल जांभुलकर- संयुक्त सचिव तथा कोचिंग टीम से वी. जॉनसन सोलोमन, प्रवीण कुमार और मोनीश वर्मा ने दीपांशी के समर्पण, कठिन परिश्रम और उत्कृष्ट खेल भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की। संघ ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के और भी युवा खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे।

Exit mobile version