दुर्ग में ट्रैफिक व्यवस्था को सुरक्षित और सुगम बनाने SSP ने ली मीटिंग, बैठक के बाद ही यातायात पुलिस की बड़ी पहल, सुपेला से खुर्शीपार तक निरीक्षण

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले की यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक महत्वपूर्ण बैठक और निरीक्षण कार्य संपन्न हुआ। पुलिस कंट्रोल रूम, सेक्टर-6 में आयोजित बैठक में उन्होंने यातायात पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सुथरी वर्दी में समय पर ड्यूटी पर आने, नागरिकों के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखने, और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ये निर्देश दिए गए

  • बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई।
  • चालानी कार्रवाई के दौरान बॉडीवॉर्न कैमरा पहनना अनिवार्य।
  • रात्रि ड्यूटी में रिफ्लेक्टिव जैकेट का उपयोग अनिवार्य।

इसके परिपालन में आज यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नगर निगम भिलाई के साथ मिलकर सुपेला चौक से खुर्शीपार चौक तक सड़क सुरक्षा और सुधार हेतु स्थल निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान निम्न बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया:

  • सुपेला चौक में लेफ्ट टर्न फ्री बनाने की योजना।
  • सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाकर उसका नए सिरे से निर्माण।
  • खुर्शीपार चौक में हाईवे और सर्विस रोड को एक लेवल पर लाने की जरूरत।
  • खुली नालियों को ढंकने और पावर हाउस ब्रिज के नीचे पार्किंग स्थल विकसित करने पर भी विचार।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा, डीएसपी (यातायात) सत्तानंद विंध्यराज, डीएसपी (पुलिस लाइन) चंद्र प्रकाश तिवारी सहित यातायात जोन प्रभारी व अन्य अधिकारी। यातायात पुलिस द्वारा प्रत्येक शाम 6 बजे से कार्रवाई की जा रही है। 27 अप्रैल को सिविक सेंटर क्षेत्र में 5 मोडिफाइड दोपहिया वाहन और 2 ब्लैक फिल्म लगे चारपहिया वाहन जब्त कर ₹17,500 का जुर्माना वसूला गया।

Exit mobile version