भिलाई। भिलाई निगम ने बड़ा एक्शन लेते हुए क्षेत्र के 21 सम्पत्तिकरदाताओं के खिलाफ FIR करवाया है। ये कार्रवाई उनके खिलाफ हुई हैं जिनका चेक बाऊंस हो गया था। निगम द्वारा थाना प्रभारी के नाम से आवेदन पेश किया जिसमे नगर पालिक निगम भिलाई के 21 करदाताओ द्वारा संपत्तिकर / राजस्व करो कि राशि को चेक के माध्यम से पूर्व वषों में जमा किया गया जिसके आहरण हेतु नगर पालिक निगम भिलाई कि अधिकृत एजेन्सी के द्वारा जमा नही होना बताया गया है। जिसके संबंध मे सुचना नोटिस एंव समाचार पत्र के माध्यम से संबधित आवेदकों को दिया गया है। नोटिस प्राप्त के बाद भी आवेदकों द्वारा राजस्व कि राशि जमा नही किया गया ह। मामला राजस्व करो के लेन देन एंव आवेदकों के द्वारा दिये गये चेक के बाउंस होने के कारण पुलिस का सहारा लिया गया है।