भिलाई। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसमें दुर्ग जिले की बेटी लावण्या यादव ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96% हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है। लावण्या रुंगटा पब्लिक स्कूल में भिलाई की छात्रा हैं। यह उपलब्धि पूरी तरह स्वयं के मेहनत, कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास से की है। लावण्या संजय कुमार यादव और प्रियंका यादव की पुत्री हैं, जो एमएसएल जिंदल मुंबई में कार्यरत हैं। लावण्या यहां उनके लोकल गार्जियन गिरीश यादव जो की उनके बड़े पापा है उनके यहां रहती है।