भिलाई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में भिलाई पब्लिक स्कूल (बीपीएस) स्कूल का रिजल्ट शानदार रहा। बोर्ड परीक्षा में भिलाई पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र कृष्णाअग्रवाल ने 95.2% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कृष्णा ने गणित में 98% अंक पाकर स्कूल का गौरव बढ़ाया। द्वितीय स्थानपर बायो स्ट्रीम के अश्मित कांत ने 88% अंक प्राप्त किए तथा दक्ष कुमार ने 86% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं। कॉमर्स से प्रियांशु यादव ने 81% तथा रेनुका साव ने 77% अंक और कुसुम माझी ने 76% अंक प्राप्त किए। साइंस ग्रुप का परीक्षापरिणाम शत प्रतिशत रहा।
दसवीं में रूद्र देशमुख ने 88% अंक, काव्या वर्मा ने 85% तथा डेनिल कुमार कोसरिया ने 79% अंक लाकर क्रमशः प्रथम, द्वितीयऔर तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं काव्या वर्मा ने संस्कृत में 100 अंक प्राप्त किए।
स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम भी 100% रहा। इस उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर एच. पी. एस. उप्पल, प्राचार्या हरविंदरकौर, डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. प्रशी तिवारी, एकेडमिक्स इंचार्ज रंजीता बंजारे, हेड मिस्ट्रेस बेतसीबा रानी, ऑफिस सूपरिन्टेन्डेन्ट्पल्लवी भूरे ने छात्र–छात्राओं को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएँ दीं।
