भिलाई। भिलाई निवासी शान्ति बाई साहू का निधन 17, जून को हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे रामनगर मुक्तिधाम में संपन्न हुआ। वे जिला साहू संघ भिलाई उपाध्यक्ष मुन्नालाल साहू माता थी। शोकाकुल परिवार- कांता साहू पूर्व पार्षद, सत्यवती साहू पूर्व पार्षद, उषा साहू, उमाशंकर साहू
और रमाशंकर साहू।
