भिलाई राउण्ड टेबल करा रहा है किंडर जॉय फन-फेस्ट और भिलाई पॉप अप का आयोजन… बच्चे दिखाएंगे अपनी प्रतिभा… प्रोग्राम से मिलने वाले फंड से होगा नेकी का कार्य

भिलाई राउंड टेबल के द्वारा लगातार आठवें साल किंडर जॉय फेस्ट का आयोजन कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम भिलाई क्लब में क्रिस्टल गार्डन में 21 दिसंबर को कराया जाएगा। यह प्रोग्राम संपूर्ण रूप से बच्चों के लिए और बच्चों के द्वारा कराया जाता है।

इसके अलावा इस साल भिलाई राउंड टेबल के द्वारा इस साल भिलाई पॉप अप का भी आयोजन कराया जा रहा है। भिलाई पॉप अप एक लाइफस्टाइल एग्जिबिशन है जो कि 22 दिसंबर को भिलाई क्लब के क्रिस्टल गार्डन में कराया जाएगा। इस एग्जिबिशन में दुर्ग भिलाई और रायपुर के नामी गिरामी लोगो के स्टाल का लुत्फ भिलाई की जनता को मिलेगा।।

पारख ज्वेलर्स ,बिल्टेक बिल्डर्स एवं सागर होटल ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।। इस कार्यक्रम से मिलने वाले अनुदान से बोरी, दुर्ग स्तिथ प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में पाठशालाओं का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

गौरतलब है कि भिलाई राउंड टेबल 243 में भिलाई – दुर्ग क्षेत्र के युवा उद्यमी, शिक्षाविद तथा समाजसेवी प्रमुख रूप से जुड़े हुए है। भिलाई राउंड टेबल द्वारा अब तक विभिन्न स्कूलों में 1.5 करोड़ की लागत से 30 क्लासरूम का निर्माण किया जा चुका है। भिलाई राउंड टेबल राउंड टेबल इंडिया का एक अभिन्न हिस्सा है।

Exit mobile version