भिलाई। रूंगटा पब्लिक स्कूल ने संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में रविवार, 1 दिसंबर 2024 को विद्यालय परिसर में वार्षिक प्रदर्शनी और वार्षिकोत्सव का आयोजन अत्यंत हर्षोउत्साह के साथ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विशिष्ट अतिथि जोंटी रोड्स थे, जिन्होंने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में विधायक रिकेश सेन, बी.के. इंजीनियर कारपोरेशन के प्रबंधक विजय गुप्ता, पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। एसआरजीआई के अध्यक्ष संजय रूंगटा, निदेशक रजनी रूंगटा, डॉ. साकेत रूंगटा, मैडम हर्षा रूंगटा और एसआरजीआई के सहायक निदेशक डॉ. जवाहर सूरि सेट्टी सहित संस्थान के डीन और प्रिंसिपल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण प्राचार्य राजीव कुमार ने प्रस्तुत किया, जबकि कार्यवाहक उप प्रधानाचार्य मैडम आनंदिता रॉय चौधरी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी, जिसमें छात्रों की प्रगति और उपलब्धियों को बताया गया। इस अवसर पर एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। प्रदर्शनी का विषय “भारत का सांस्कृतिक संगम” था, जिसमें देश की विविध संस्कृतियों, परंपराओं और कला का खूबसूरती से प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में विज्ञान, योग और आयुर्वेद, कला, इतिहास, भारतीय त्योहार, नृत्य, संगीत, पाक परंपराएं, कृषि और फिल्म उद्योग जैसे विषय शामिल थे।
विशिष्ट अतिथि जोंटी रोड्स और अन्य गणमान्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच प्रदर्शनी के विजेताओं की घोषणा की गई, जिसमें ‘फिल्म और फैशन उद्योग’ ने पहला स्थान प्राप्त किया और ‘टाटा उद्योगों की विरासत’ को दूसरा स्थान मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में “टेपेस्ट्री आफ रिलेशनशिप” थीम पर रंगारंग प्रदर्शन किया गया, जिसमें छात्रों ने रिश्तों के विभिन्न पहलुओं को खूबसूरती से प्रस्तुत किया। शास्त्रीय कथक नृत्य, देशभक्ति, दोस्ती, किसान और मिट्टी का संबंध, आत्म-प्रेम जैसे भावनात्मक और प्रेरणादायक नृत्यों ने दर्शकों का दिल जीता।
मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “शैक्षणिक संस्थानों के लिए वार्षिक उत्सव का अलग महत्व होता है। ऐसे संस्थानों में पढ़ने का अवसर कम ही लोगों को मिलता है।” उन्होंने छात्रों से कहा कि “अपनी मंजिल तय करते वक्त खुद को किसी सीमा में न बांधें, आत्मविश्वास के साथ 100% मेहनत करें।” विधायक रिकेश सेन ने भी बच्चों को कड़ी मेहनत का संदेश दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि जोंटी रोड्स ने कहा कि “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, मेहनत करना जरूरी है।” एसआरजीआई के अध्यक्ष संजय रूंगटा ने सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें बधाई दी।