भिलाई साहू समाज ने मनाया मां कर्मा महोत्सव…..महापौर बोलें-भाईचारा से रहकर करें समाज का विस्तार…

भिलाई। भिलाई 3 साहू समाज ने डबरा पारा में माता कर्मा महोत्सव मनाया। इसके मुख्य अतिथि नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे व विशिष्ट अतिथि खिलावन साहू प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू समाज थे। इस अवसर पर साहू समाज की संगठनात्मक चर्चा करते हुए सामाजिक नियमावली पर विचार किया और भक्त माता कर्मा की इतिहास पर प्रकाश डाला गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि महापौर कोसरे ने कहा कि माता कर्मा केेे प्रेम व वात्सलय से भगवान नारायण उनके नजदीक आए। ठीक उसी तरह समाज के लोग प्रेमपूर्वक आपसी भाईचारा से संगठन का विस्तार करें। हमें मां कर्मा के बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए और उनके मूल सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में तहसील साहू संघ भिलाई चरोदा रामकुमार साहू, अध्यक्ष अंगद साहू, भिलाई तहसील साहू संघ के न्याय समिति के संयोजक घनश्याम साहू, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ से सूरज साहू, पार्षद तुलसी राम ध्रुव, पूर्व पार्षद राजू देवांगन, पार्षद मोहन साहू, सोहन साहू, हरीश साहू, डबरा पारा के अध्यक्ष सुमन साहू, सचिव मंजू साहू, सचिव संतराम साहू, संगठन सचिव शीतल साहू, युवा प्रकोष्ठ से पंचराम साहू, भारती साहू, मनसुख सहित अन्य स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।

Exit mobile version