भिलाई के आरोग्यम अस्पताल प्रबंधन को धमकी देकर मांगा 10 लाख रुपए, केस दर्ज

भिलाई। मोहन नगर थाना क्षेत्र के आरोग्यम अस्पताल को बदनाम करने की धमकी देकर प्रबंधन से वसूली करने का मामला सामने आया है। आरोपी कई महीनों से 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। अस्पताल के प्रबंध निदेशक ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने राकेश तंबोली के खिलाफ धारा 308 (3) के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि कादंबरी नगर दुर्ग स्थित आरोग्यम अस्पताल की प्रबंध निदेशक कविता दारुका (42 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थिया के मुताबिक, कुछ माह पूर्व राकेश तंबोली उसके अस्पताल पहुंचा, जहां बिना अनुमति के महिला व पुरुष वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों के संबंध में पूछताछ करने लगा। इसके बाद आरटीआई के माध्यम से नवंबर 2023, दिसंबर 2023 व जून 2024 में भर्ती महिला एवं पुरुष मरीजों के संबंध में जानकारी मांगी।

आरोपी के खिलाफ रायपुर में भी मामला दर्ज

मरीजों की निजता का हनन होने की आशंका की वजह से जानकारी नहीं दी गई। इस पर राकेश स्टॉफ को धमकाने लगा। साथ ही 50 हजार रुपए मांगने लगा। पैसा नहीं देने पर अस्पताल के खिलाफ झूठी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल की। जिला प्रशासन और सीएमएचओ कार्यालय में शिकायत कर 10 लाख रुपए देने दबाव बनाने लगा। प्रार्थिया ने बताया आरोपी राकेश तंबोली के खिलाफ रायपुर में भी मामला दर्ज है।