गौ माता चौक के नाम से जाना जाएगा भिलाई का छावनी चौक, लगाई जाएगी प्रतिमा

दुर्ग। भिलाई का छावनी चौक अब गौ माता चौक के नाम से पहचाना जाएगा। नगर निगम भिलाई की विशेष सम्मिलन बैठक में यह फैसला लिया गया है। चौक का नया नामकरण करने के साथ-साथ वहां गौ माता की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी और क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

गौरतलब है कि यह निर्णय 27 मार्च 2025 को आयोजित नगर निगम की विशेष सम्मिलन बैठक में लिया गया था।

10 मार्च को हुआ था गौ माता के संरक्षण के लिए धरना

महापौर नीरज पाल ने अपने बजट भाषण में बताया था कि शंकराचार्य महाराज ने 10 मार्च 2024 को गौ माता के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से देशभर में सुबह 10 बजे धरना प्रदर्शन किया था। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए छावनी चौक का नाम गौ माता चौक रखने का प्रस्ताव लाया गया था।

इस प्रस्ताव को सदन में प्रस्तुत किए जाने के बाद महापौर ने इसे स्वीकृति प्रदान की और सौंदर्यीकरण के कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही।

राजस्व विभाग कर चुका है स्थल का सर्वे

जोन-2 के राजस्व विभाग की ओर से पहले ही साइट सर्वेक्षण किया जा चुका है। शनिवार को महापौर नीरज पाल, जोन आयुक्त येशा लहरे, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे और सहायक अभियंता अर्पित बंजारे ने स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने वहां निवासरत प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुनर्वास की सुविधा दी जाएगी। महापौर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्रता से शुरू किया जाए और काम की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो।