भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई की बेटी परलीन कौर ने अंतरराष्ट्रीय पंजा कुश्ती में (एशियन पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024) में सभी देशों को पछाड़कर 2 गोल्ड मेडल भारत देश के नाम किए हैं। इस बिटिया ने दो बार लगातार राष्ट्रीय पंजा कुश्ती के मैदान में भी अन्य स्टेट्स को हराकर दोनों मैचों में 2-2 गोल्ड मेडल हासिल कर अपने और राज्य के नाम का डंका बजाया है।

अपनी आंखों की 90% से अधिक रोशनी गवाने के बाद भी इस बच्ची ने अपने जज़्बे और हिम्मत से परिस्थितियों का सामना किया और अपने देश, राज्य और समाज का नाम पूरे एशिया में रौशन किया है। न्यू खुर्सीपार भिलाई निवासी पूनम कौर एवं प्रकाश सिंघ छाबड़ा की बेटी परलीन कौर के जज्बे को आज पूरा भारत सलाम कर रहा है। इस बिटिया की उपलब्ध पर पूरे सिक्ख समाज ने खुशी जताई है।