भिलाई। भिलाई की गीत सोन ने बड़ी उपलब्धि पाई है। गोवा मिस और मिसेज इंडिया 2023 ब्यूटी पेजेंट कांटेस्ट का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में भिलाई की आईएनआईएफडी की छात्रा गीत सोन ने क्लासिक मिसेस इंडिया इंटरनेशनल का टाइटल जीत कर भिलाई का नाम रोशन किया।

इस दौरान मशहूर मॉडल एवं मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल ने गीत को ताज पहनाकर सभी जजो ने विजेता घोषित किया।

गीत का चयन मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता के विजेता होने के आधार पर ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए किया गया था। इस तरह के आयोजनों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने की अभिलाषा गीत ने जताई है।


