मदद की गुहार: पैरालिसिस अटैक से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा भिलाई का हेमराज… आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से ईलाज में बाधा; परिवार ने मांगी हेल्प; आप डोनेट कर बचा सकते है 3 बच्चों के पिता की जान

भिलाई। कहते है किसी जरूरतमंद की मदद करना पुण्य का काम होता है। ऐसे ही आप सब की मदद की जरुरत भिलाई निवासी हेमराज सिंह उम्र 39 साल को है। उन्हें पैरालिसिस अटैक आया है। जिनका इलाज भिलाई के मित्तल अस्पताल में चल रहा है। वे अभी ICU में एडमिट हैं। अब तक इलाज में 1 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। जिसका इंतजाम भी किसी से मदद लेकर ही किया गया है। इलाज में आगे 2 से 3 लाख रुपए और खर्च आने वाला है। ऐसे में पीड़ित की पत्नी सविता सिंह ने लोगों से आगे के इलाज के लिए मदद करने की अपील की है।

आपको बता दें कि, पीड़ित के 3 बच्चे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार में हेमराज सिंह ही एकलौते कमाने वाले थे। जिनकी एक छोटी सी पंचर बनाने की दुकान थी। उसी से वे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। पैरालिसिस अटैक के बाद आवक का साधन पूरी तरीके से बंद हो गया है। भिलाई TiMES भी इनकी मदद की अपील करता हैं। अधिक जानकारी के लिए 9021339350 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। अगर आप मदद करना चाहते हैं तो दिए गए अकाउंट नंबर पर सहयोग राशि डायरेक्ट भेज सकते है।

Account Number – 30833521999
IFSC CODE – SBIN0005721
Name – Hemraj Singh

दान करने के लिए इस लिंक पर भी जा सकते है (To donate) –

http://m-lp.co/hemrajsi?utm_medium=whatsapp_status_poster&utm_source=app

Exit mobile version