भिलाई के मदर्स मार्केट को मिलेगी नई दिशा: MLA देवेंद्र और मेयर नीरज ने ली अधिकारियों की मीटिंग…संचालन समिति होगी गठित

भिलाई। भिलाई नगर निगम के मदर्स मार्केट को नई दिशा मिलेगी इसके लिए संचालन समिति का गठन करने कार्य योजना तैयार की जाएगी। मदर्स मार्केट के बेहतर संचालन के लिए आज विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

विधायक देवेंद्र ने कहा कि मदर्स मार्केट महिलाओं के उत्थान के लिए एक हब बन चुका है। इसके लिए संचालन समिति का गठन होने के बाद यह समिति मदर्स मार्केट को एक नई दिशा की ओर ले जाएगी। संचालन समिति में ऊर्जावान लोगों को जोड़ा जाएगा। बेहतर मार्केटिंग एवं पैकेजिंग के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। लोकल कार्यक्रम को इसी प्रांगण में करने की योजना तैयार की जाएगी।

गौरतलब है कि मदर्स मार्केट में 21 दुकाने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं को दिया गया है जिसमें महिलाएं दुकानों के माध्यम से फूल एवं बुके का व्यवसाय, गढ़ कलेवा से संबंधित खाद्य सामग्री, अगरबत्ती, फिनाइल, अचार, पापड़, बुटीक के समान, सभी प्रकार के सूखा मीठा आइटम से तमाम प्रकार की सामग्री यहां पर मौजूद है, जिसकी आवश्यकता एक परिवार को होती है।

यदि दीपावली त्यौहार की खरीदारी की सोच रहे हैं तो यह मार्केट फायदेमंद साबित होगा। आज की बैठक में जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी फणींद्र बोस एवं अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version