भिलाई के लाल रूद्र ने बैडमिंटन में किया कमाल; स्कूल लेवल छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता गोल्ड… राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को करेंगे रिप्रेजेंट

भिलाई। डीएवी एसीसी जामुल के छात्र रुद्र तिवारी नई दिल्ली में बैडमिंटन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। रुद्र ने डीएवी छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता है। जो 04 सितंबर 2024 को बिलासपुर में साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड डीएवी में आयोजित किया गया था। रूद्र को स्वर्ण पदक क्षेत्रीय निदेशक डीएवी प्रशांत कुमार द्वारा दिया गया। अब वह अक्टूबर 24 में डीएवी नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। डीएवी टूर्नामेंट के अलावा, उन्हें 03 सितंबर 2024 को सरगुजा में आयोजित टूर्नामेंट में नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनएसएफओआई) में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए पहले ही चुना जा चुका है। अब रुद्र तिवारी नवंबर 2024 में आयोजित होने वाला नेशनल गेम खेलेंगे।

Exit mobile version