Bhilai Times

भिलाई के युवक ने शिवनाथ नदी में लगा दी छलांग: पुल में स्कूटी पार्क करने के बाद उठाया आत्मघाती कदम, SDRF ने निकाला शव; क्या बातें आ रही सामने… जानिए


भिलाई। दुर्ग की शिवनाथ नदी से एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है। इस नदी में लगातार हादसों का दौर जारी है। एक के बाद एक हादसे की खबर सामने आ रही है। अभी कुछ देर पहले एक व्यक्ति ने शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर से नदी में छलांग लगा दी है।

पुल पर बैठकर मछली पकड़ने वाले प्रत्यक्षदर्शियों में से एक श्याम ढीमर के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति जो कि शिवनाथ नदी के नए पुल के पास स्थित पुराने पुल पर आया और अपनी स्कूटी गाड़ी नंबर सीजी 07 एफ 9311 को बीच रोड पर खड़ा करके सीधे नदी में कूद गया । वे तब तक कुछ समझ पाते व्यक्ति सीधे नदी में जाकर समा गया। तब वे सभी तत्काल डायल 112 और एसडीआरएफ की टीम के साथ मीडिया को सूचित कर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति नदी में कूद गया है सूचना पर तत्काल पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और थोड़ी देर में एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के द्वारा तलाश अभियान करते हुए अज्ञात व्यक्ति की बॉडी बरामद कर ली गई है और उसकी पहचान विक्रम जीत सिंह वार्ड न. 27 खुर्शीपार भिलाई के रूप में हुई है।

एसडीआरएफ के अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि 4:30 बजे के आसपास सूचना मिली एक व्यक्ति बाइक खड़ा करके नदी में कूद गया है । सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया और 10 मिनट के अंदर ही बॉडी बरामद कर ली गई और पुलिस को अग्रिम कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है।


Related Articles