रिसाली। रिसाली नगर पालिका निगम के हाई स्कूल डुण्डेरा में स्टेज का निर्माण होगा। नगर निगम के वार्ड 36 डुण्डेरा पूर्व में सवा दो लाख की लागत से मंच निर्माण किया जाएगा। जिसका सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू व रिसाली नगर पालिक निगम के सभापति केशव बंछोर ने भूमिपूजन किया। शाला परिवार के सद्स्य स्कूल में मंच निर्माण करने लगातार मांग कर रहे थे।
गौरतलब है कि दो माह पहले हाई स्कूल डुण्डेरा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण पश्चात हुए उद्घाटन कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए थे। तब वार्ड पार्षद ने स्कूल परिसर में मंच निर्माण कराने की मांग प्रमुखता से रखा था। सोमवार को पीसीसी महामंत्री जितेन्द्र साहू ने मंच निर्माण के लिए भूमिपूजन करते हुए नारियल तोड़ा। इस अवसर पर महापौर परिषद के सद्स्य अनूप डे, सनीर साहू, पार्षद रोहित कुमार, खिलेन्द्र चंद्राकर, एल्डरमेन तरूण बंजारे, मो. निजाम, शाला विकास समिति अध्यक्ष धनेश मानिकपुरी आदि उपस्थित थे।
भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद महामंत्री व निगम सभापति खेल मैदान पहुंचे। यहां पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ रस्साखींच प्रतियोगिता में शामिल हुए। खास बात यह है कि नगर पालिक निगम रिसाली के सभी 40 वार्डों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कराया जा रहा है। मंगलवार को प्रथम चरण के खेल का समापन होगा।