ब्रेकिंग: गैस लीक होने से बड़ा हादसा… 6 लोगों की मौत…10 की हालत गंभीर

गैस लीक होने से बड़ा हादसा… 6 लोगों की मौत…10 की हालत गंभीर

पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में गैस लीक (Gas Leak) होने से बड़ा हादसा हो गया है. लुधियाना के गैस पुरा में गैस लीक हो गई है और इसकी चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है.

इसके अलावा 10 लोग गैस लीक होने की वजह से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया. इसके अलावा दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भेजा गया है. अस्पताल में उनका इलाज जारी है. हादसे के बाद सवाल उठाने लगे हैं कि इन 6 मौतों का जिम्मेदार कौन है? गैस लीक किसकी लापरवाही से हुई. हालांकि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

Exit mobile version