भिलाई में रात से लेकर सुबह तक झमाझम बारिश…शिवमहापुराण कथा स्थल में डटे रहे श्रद्धालु…कई जगहों पर भरा पानी…अपील करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा बोले-आज घर से ही सुने कथा…

भिलाई। शहर में रातभर बारिश हुई है। इसकी वजह से जगह-जगह पानी भर गया है। जयंती स्टेडियम में आयोजित शिव महापुराण कथा स्थल में भी पानी भर गया है। इसकी वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है। रविवार की कथा के लिए खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपील करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है।

जिसमें उन्होंने अपील करते लिखा है कि-भिलाई कथा में शनिवार की रात्रि अत्याधिक शिव भक्त आने के कारण रविवार को बहुत अधिक संख्या में बारिश हुई। इस वजह से आप सभी शिव भक्तों से निवेदन है कि आज की कथा आप सभी घर पर ही सुने। आयोजन समिति के प्रमुख विनोद सिंह ने बताया कि, रातभर हमारी टीम श्रद्धालुओं की मदद में लगी रही। हमने पॉलिथिन बटवाए, ताकि बारिश में कोई सामान न भीगे। रात में पंडाल में सभी को रखा गया। लोगों की मदद के लिए हम हमेशा आगे रहें और आगे भी रहेंगे। मैं भी अपील करता हूं कि रविवार की कथा भिलाईवासी घर से ही सुनें।

Exit mobile version