नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां ट्रेक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं 10 ग्रामीण घायल हो गए है। एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलने पर तहसीलदार मुकेश ठाकुर ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया है। यह घटना ओरछा के बटुम गांव की है।

मिली जानकारी के अनुसार, ओरछा के बटुम गांव में ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। 10 घायल ग्रामीण को तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर सहायता पहुंचाई। उन्होंने सभी घायलों का ओरछा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।
