- तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर
- हादसे के बाद घायल युवक ने परिजनों को किया कॉल
दुर्ग। दुर्ग के शिवनाथ नदी के ऊपर बने पुलगांव ब्रिज पर रविवार तड़के 4-5 बजे बड़ा हादसा हुआ है। कार में युवक और युवती सवार थे। कार ड्राइव युवक कर रहा था। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को भिलाई के श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां युवती की मौत हो गई और युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर
दरहसल क्रेटा कार (CG 07 CN 2577) राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही थी, जबकि ट्रक (CG 15 DM 0901) दुर्ग से राजनांदगांव की ओर जा रहा था। यानि की दोनों उलटे दिशा में जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल युवक का नाम 30 वर्षीय सेक्टर 1 भिलाई निवासी प्रशांत पांडेय बताया गया है। युवती का नाम 28 वर्षीय मीणा सिंह बताया गया है। मीणा कुछ दिन पहले ही भिलाई के स्मृति नगर निवासी अपने बहन के घर आई थी।
हादसे के बाद घायल युवक ने परिजनों को किया कॉल
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद घायल प्रशांत ने खुद ही परिजनों को फोन कर हादसे के बारे में जानकारी दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को शंकराचार्य अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने मीणा को मृत घोषित कर दिया, वहीं प्रशांत की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद मौके पर सबसे पहले पुलिस पहुंची थी। पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार और ट्रक को ब्रिज से हटा कर थाने में खड़ा कराया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।