भिलाई में अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: रोड किनारे व्यवसाय करने वालों को निगम ने खदेड़ा… लोगों ने लगाया बिना नोटिस दिए कार्रवाई करने का आरोप

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा रविवार को भी रोड के ऊपर अतिक्रमण करके व्यवसाय करने वालों को निगम ने खदेड़ने का काम जारी रहा। निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि, सर्वप्रथम संडे मार्केट सुपेला अंडर ब्रिज से लेकर गदा चौक तक पसारा लगाकर व्यवसाय करने वालों को हटाए गया। कुछ लोग आदतन रोड के ऊपर पसरा लगा करके व्यापार करते पाए गए। उन पर चालानी कार्रवाई की गई। ऐसा जानकारी मिला है कि कुछ बड़े दुकान वाले भी पैसा लेकर अपने दुकान के सामने पसारा लगाने की इजाजत देते हैं पूछने पर नहीं बताते हैं उनको भी चेतावनी दी गई है। जिन जगहों से अवैध कब्जा हटाया गया था उन पर पेट्रोलिंग करके चेक किया जा रहा था कि उनके द्वारा दोबारा वहां व्यवसाय तो नहीं शुरू किया गया। वहीं दूसरी ओर जिनका दुकान तोड़ा गया उन्होंने निगम पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, बिना नोटिस दिए निगम ने कार्रवाई की है।

इसके बाद नगर निगम का दल सुपेला लक्ष्मी नगर सब्जी मंडी ,शराब भट्टी के इर्द-गिर्द नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाया, अवैध कब्जा को जो तोड़ा गया था साफ किया गया। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी जोन कमिश्नर रवि सिन्हा, ईशा लहरे दल को लेकर के कार्रवाई कर रहे थे l गदा चौक से अवंती बाई चौक तक के व्यवसाईयों का राजस्व विभाग का दल कागज चेक कर रहा था, सभी को पूर्व में नोटिस भी दिया गया था l जिनके द्वारा अवैध कब्जा सेड का निर्माण करके करके रोड जाम किया गया था उनको हटाया गया। वहां से आगे बढ़ते हुए दल सूर्या मॉल तक पहुंचा, सूर्या मॉल के पास सड़क के ऊपर अवैध कब्जा हटाया गया l हाइटेक हॉस्पिटल के पास मोड पर रोड के ऊपर सेड बना करके व्यवसाय करने वालों को हटाया गया। सबको हिदायत दी गई कि अपने हद में रहकर व्यवसाय करें l

स्मृति नगर चौक, जुनवानी चौक से शंकरा मेडिकल कॉलेज के पास बहुत सारे रोड के किनारे खाली जमीन पर अवैध कब्जा करके घेर कर व्यवसाय कर रहे थे सभी को हटाया गया l अशोक द्विवेदी ने बताया इसके पूर्व में सबको नोटिस दी गई थी परंतु लोगों ने हटाया नहीं इसलिए कार्रवाई करना जरूरी हो गया था आवागमन में बाधा पड़ रहा था ट्रैफिक जाम हो रहा था। कुछ लोग विरोध कर रहे थे उन्हें नगर निगम भिलाई के अधिकारियों द्वारा एवं पुलिस बल द्वारा समझाया गया आज के कार्रवाई में प्रमुख रूप से अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी जोन कमिश्नर रवि सिन्हा, इंशा लहरे, भवन अधिकारी हिमांशु देशमुख ,उप अभियंता नितेश मेश्राम, सिद्धार्थ साहू, सब इंजीनियर पुरुषोत्तम सिन्हा, प्रभा लाकड़ा, जोन के राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, धीरज साहू, जेपी तिवारी, मलखान सिंह शोरी, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम तिवारी अपने तोड़फोड़ दल के साथ उपस्थित रहे l आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सभी लोगों से अपील की है जो भी व्यवसाय करें अपने हद में करें जितना परमिशन हो इस पर करें , अतिरिक्त निर्माण करके व्यवसाय करने वालों पर नगर निगम करवाई करेगा इसकी संपूर्ण व्यवसाय करने वाले की होगीl

खबरें और भी हैं...
संबंधित

डिप्टी कलेक्टर को राज्यपाल का अवर सचिव बनाया गया,...

रायपुर। कोरिया में डिप्टी कलेक्टर अनुभव शर्मा को राजभवन का अवर सचिव बनाया गया है। GAD की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी किया...

पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाईन आवेदन शुरू: पात्र व्यक्ति...

दुर्ग। भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत ’’पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री’’ पुरस्कारों के लिए वर्ष 2025...

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने ढेबर के पिता...

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी अनवर ढेबर के पिता के धनेली स्थित खेत में...

भिलाई निगम ने BSNL ऑफिस को भेजा कुर्की वारंट:...

भिलाई। भिलाई निगम ने BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) को कुर्की वारंट भेजा है। भिलाई में सेक्टर-1 और सेक्टर-5 में BSNL का ऑफिस है।...

ट्रेंडिंग