दुर्ग। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, तीतुरडीह में ‘चेतना विकास मूल्य शिक्षा’ के माध्यम से पांच दिवसीय “हैप्पीनेस सेमिनार” का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता व मुख्य आयोजक की भूमिका का निर्वहन विद्यालय की प्राचार्य प्रेमलता तिवारी ने की तथा इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्याता के. आर. साहू तथा पर्यावरण विद परसराम साहू इस कार्यशाला के रूप में उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानव मूल्यों की विकास द्वारा सुखी जीवन कैसे जियें की समझ को उत्पन्न करना था। पांच दिवसीय शिविर में वक्ता के. आर. साहू ने जीवन को परिभाषित करते हुए उसके महत्व को समझाया, अस्तित्व, आवश्यकता के भेद तथा रूचि, मूल्य और लक्ष्य के महत्व को श्रोतागण के समक्ष रखा तथा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में प्राचार्या तिवारी, के. आर साहू व परसराम द्वारा पौधा रोपण करते हुए सभी लोगों शपथ दिलाया गया की वे अपने अपने घर के विद्यालय के आस पास अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण करेंगे। कार्यशाला के समापन में प्राचार्या द्वारा उपस्थित वक्ता व अतिथि को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया तथा आभार प्रकट करते हुए समय समय प्र ऐसे उपयोगी कार्यशाला आयोजित करते रहने की पालको को आश्वासित किया| इस सम्पूर्ण कार्यशाला में प्राचार्य के साथ पंकज साहू, स्वीटी वर्मा, इबरत आफरीन, सुखदीप सिंह भट्टी, शैलेश पृथवानी, सुमन साहू, यामिनी वर्मा, अभिषेक रात्रे, घनश्याम पटेल, पवन यादव व अन्य स्टाफ सहित संख्या में पालक गण भी उपस्थित थे।