दुर्ग में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर मीणा के निर्देश के बाद आबकारी विभाग ने की कार्रवाई… कई इलाकों से अवैध शराब पकड़ा

दुर्ग। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर रोकथाम की कार्रवाई की जा रही है। आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत आबकारी टीम द्वारा अजय सिह पारधी आत्मज अर्जुन सिंह खुर्सीडीह के पास से 225 देसी मदिरा मसाला कुल 3.96 बल्क लीटर एवं सीजी 07 सी.ई. 8660 हीरो स्प्लेंडर प्लस जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया। नंदकुमार उर्फ संतोष आ. माखन लाल, निवासी-राजीव नगर, थाना-सिटी कोतवाली जिला दुर्ग 49 नग देसी मदिरा मसाला कुल 8.82 बल्क लीटर एवं वाहन क्रमांक सीजी 07 एल.टी. 0910 हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण कायम किया गया।

Exit mobile version