पूर्व CM भूपेश बघेल बोले – ‘केंद्र में कांग्रेस सरकार बनते ही अग्निवीर योजना होगी बंद’, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर अग्निवीर योजना को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने लिखा है कि केंद्र में इस बार कांग्रेस की सरकार बनी तो सेना की अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा। फिर से पक्की भर्ती शुरू की जाएगी।

वहीं एक अन्य पोस्ट पर उन्होंने छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे महतारी वंदन योजना को लेकर भी साय सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि गारंटी गायब है।पहले तो जब चुनाव से पूर्व ही फार्म भरवा लिए थे, तो दोबारा फार्म क्यों भरवाए? उन सबके खाते में राशि चली जानी चाहिए थी। पहले वाली “नौटंकी” थी या अब वाली? दूसरा, जब महिलाओं ने आवेदन कर दिया है तो उनके नाम क्यों गायब हो रहे हैं?

Exit mobile version