Bhilai Times

छत्तीसगढ़ में बड़ा बस हादसा: ओवरब्रिज से जबरदस्त भिड़ंत… दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, कई निचे रेलवे ट्रैक पर गिरे, दो की… देखिये हादसे की तस्वीरें

छत्तीसगढ़ में बड़ा बस हादसा: ओवरब्रिज से जबरदस्त भिड़ंत… दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, कई निचे रेलवे ट्रैक पर गिरे, दो की… देखिये हादसे की तस्वीरें

दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, कई निचे रेलवे ट्रैक पर गिरे दो की हालत नाजुक

रायगढ़। छत्तीसगढ़ से बड़े बस हादसे की खबर आ रही है। रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार यात्री बस रेलवे ओवरब्रिज से जा भिड़ी। इस हादसे में 26 यात्री घायल हुए हैं। 2 यात्री हादसे के बाद नीचे बने रेलवे ट्रैक पर भी जा गिरे। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह यात्री बस CG 13 AB 7596 रायगढ़ से घरघोड़ा की ओर जा रही थी। बस सुबह 7.30 बजे से 8 बजे के बीच दर्रीडीपा के पास पहुंची थी। उसी दौरान यह हादसा हो गया है। दैनिक भास्कर डिजिटल की खबर के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी। इसके बाद अचानक से ओवरब्रिज से जा टकराई। मौके पर चीख पुकार मच गई।

राहगीरों ने जब ये हादसा देखा, तब उन्होंने तत्काल एंबुलेंस को बुलाया। जिसके बाद सभी घायलों को घरघोड़ा अस्पताल भेजा गया है। वहां उनका इलाज किया जा रहा है। इनमें से 2 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। चर्चा है कि, हादसे के वक्त ड्राइवर को झपकी आ गई थी। घटना के बाद से ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी तलाश भी शुरू कर दी है। इस हादसे में बस के सामने का हिस्सा ज्यादा डैमेज हुआ है।


Related Articles