Big disclosure from news anchor’s short PM
जांजगीर-चांपा। न्यूज एंकर की संदिग्ध हालत में मिली लाश का रहस्य गहरा गया है। स्थानीय पत्रकार की बेटी और यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शव के शार्ट पीएम से सनसनीखेज बातें सामने आई हैं। डाक्टरों के मुताबिक, मुंह और नाक को कपड़े से दबाकर इशिका की हत्या की गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
बता दें कि, जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने इशिका का पोस्टमार्टम किया। डॉक्टर्स की टीम ने शॉर्ट पीएम में इशिका के साथ मारपीट और उसके मुंह-नाक को कपड़े से दबाने पर दम घुटने से मौत होने की बात कही है। फिलहाल डॉक्टर्स ने बिसरा को उच्च स्तरीय जांच के लिए प्रीजर्व करके रखा है।
इधर पुलिस को आशंका है कि घटना के दिन भाई बहन के अलावा कुछ और भी लोग घटना स्थल पर मौजूद थे। वे ही घटना के बाद इशिका और उसके भाई का मोबाइल और स्कूटी ले कर फरार हो गए।