भिलाई स्टील प्लांट में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर BMS ने जताई चिंता, पदाधिकारी बोले – अगर प्रबंधन दुर्घटनाओं को रोकने पर ध्यान नहीं दिया तो यूनियन श्रमिकों के हित में आंदोलन करेगी

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर बीएमएस ने चिंता जाहिर करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष एवं ठेका प्रकोष्ठ के संयोजक चन्ना केशवलू तथा भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री रवि शंकर सिंह ने कहा कि ठेका श्रमिकों के साथ लगातार हो रही दुर्घटनाएं के लिए जिम्मेदार कौन है और उन पर कार्रवाई कब होगी। तथा ठेका श्रमिक कब तक अपना बलिदान देते रहेंगे। इसके लिए लापरवाह लोग कब तक अपनी जिम्मेदारी से बचते रहेंगे। विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल मिल मे ठेका श्रमिक विनय कुमार मौर्य का मोटर कपलिंग में कार्य करते समय पैर फंस गया। जो भारी मशक्कत के बाद 1 घंटे बाद उस मजदूर को निकाला गया और गंभीर अवस्था में रायपुर ऐम्स रिफर किया गया।

ठेका श्रमिक को बाहर निकालने के बाद मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 अस्पताल ले गया। जहां से ट्रीटमेंट के बाद उच्च चिकित्सा हेतु रायपुर एम्स भेजा गया। इसी प्रकार एक अन्य मामले में SP3 में ठेका श्रमिक विक्की को आग बुझाने के दौरान चोट लग गई। इस तरह निरंतर घटनाएं संयंत्र कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों के लिए चिंता की विषय है. इस पर अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है कि आखिर दुर्घटनाएं इतनी क्यों घटित हो रही है।

सुरक्षा मापदंड का पूरी तरह पालन हो रहा है कि नहीं अगर हो रहा है तो उसके पश्चात भी दुर्घटना होना चिंता का विषय है। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारी ने घटना की जानकारी होने पर तत्काल घटनास्थल पर हरिशंकर चतुर्वेदी, वशिष्ठ वर्मा, रामजी सिंह, शारदा गुप्ता, अशोक माहौर, देवेंद्र कौशिक, श्रीनिवास मिश्रा, जगजीत सिंह, भागीरथी चंद्राकर, वेंकट सहित पदाधिकारी ने मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचकर घटना का हालचाल जाना।

एक अन्य घटना में एस पी 3 में सन्मति ग्रुप का कर्मचारी पैनल में आग लगने पर आग बुझाने के लिए फायर एक्टीवेटर का इस्तेमाल करने के लिए विक्की नामक ठेका श्रमिक जब ढक्कन को खोलने के लिए प्रयास किया तो ढक्कन अलग होकर उसके चेहरे में लग गया। जिससे वहां पर कट हो गया जिसे मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया बाद में सेक्टर 9 हॉस्पिटल में रेफर किया गया है जहां इलाज चल रहा है।

इस संदर्भ में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने चिंता जाहिर करते हुऐ कहा कि यदि प्रबंधन ने दुर्घटनाओं को रोकने पर ध्यान नहीं दिया तो यूनियन श्रमिकों के हित में आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Exit mobile version