CG विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टर-SP की बड़ी बैठक… चुनाव आयोग ने विस चुनाव की तैयारियां की शुरू… दो दिन चलेगी बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में जहां राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी है, तो वहीं चुनाव आयोग ने भी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है। निर्वाचन आयोग की 8 और 9 को बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी शामिल होंगे। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर एसपी बैठक में मौजूद रहेंगे।

कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस के बाद यह पहला मौका है, जब एक साथ सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी राजधानी में जुटेंगे। एक तरह से इसे चुनाव की तैयारियों का आगाज कहा जाएगा, क्योंकि जिला प्रशासन और पुलिस को आगे चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक तैयारियों में जुट जाना होगा। बता दें कि आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन और पुलिस चुनाव आयोग के निर्देशन में काम करती है। इस दौरान कोई भी शिकायत होने पर आयोग को कलेक्टर एसपी को हटाने का अधिकार होता है।

Exit mobile version