व्हाट्सएप कॉल से ठगी का बड़ा रैकेट का खुलासा: न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों की वसूली, आरोपी को CG पुलिस ने बिहार से पकड़ा

बलौदाबाजार। जिले के थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से लाखों रुपए वसूलने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने म्यूल खाता धारकों के माध्यम से ठगी की रकम को आहरित किया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पूर्णिया, बिहार से हिरासत में लिया गया। आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर प्रार्थी को झांसा देकर और भयभीत कर ₹6,83,000 की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी अजय मंडल उम्र 24 वर्ष निवासी सुदीन चौक टकमाटोली पुलिस चौकी सुदीन थाना मरेंगा जिला पूर्णिया बिहार को अरेस्ट किया।

पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार, प्रार्थी द्वारा थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 16.01.2025 को रात्रि 09:00 बजे उसके मोबाइल नंबर पर एक अनजान लड़की द्वारा व्हाट्सएप कॉल किया गया, फिर उस लडकी द्वारा कहा गया कि तुमने मेरे साथ अश्लील हरकत किया है तुम्हारा वीडियो मेरे पास है अगर तुमने मुझे पैसा नहीं दिया तो न्यूड फोटो वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगी कहा गया। इसके थोड़ी देर बाद दो अनजान व्यक्तियों द्वारा स्वयं को पुलिस वाला बताकर अलग अलग मोबाइल नंबर से प्रार्थी को कॉल करके लड़की के साथ अश्लील हरकत किए हो, तुम्हारे खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज है कहके रुपए की मांग किया गया।

उनकी बातों से डर कर प्रार्थी द्वारा कुल ₹6,83,000 आरोपियों को दे दिया गया। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 102/2025 धारा 318(4),308(2),308(6),319(2),351(4) बीएनएस एवं 66 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की जांच एवं विवेचना क्रम में यह पाया गया की प्रार्थी द्वारा दी गई रकम को विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से ट्रांसफर कर आहरण किया गया है। प्रकरण की विवेचना क्रम थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी अजय मंडल को पूर्णिया बिहार से गिरफ्तार किया गया, जिससे विस्तृत पूछताछ पर यह पता चला कि-

आरोपी 12वीं तक पढ़ा लिखा है तथा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शशि कुमार उर्फ आर्यन के साथ स्कूल के समय में पढ़ाई किया है। शशि कुमार एवं आरोपी अजय मंडल ऑनलाइन बैंक खाता खोलने का काम करते हैं। आरोपी एवं शशि कुमार द्वारा केनरा बैंक, बंधन बैंक, आईडीबीआई बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में ऑनलाइन के माध्यम से खाता खुलवाया गया है। उसका संचालन आरोपी और शशि कुमार दोनों करते हैं।

ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को अश्लील बात कर, उत्तेजित करते हुए कॉलर का निर्वस्त्र वीडियो बना लेते थे एवं बाद में कॉलर को वीडियो वायरल करने एवं रिपोर्ट करने की धमकी देकर पैसे की मांग करते थे। उक्त पैसे को खुलवाए गए खाते में पैसे डालने के लिए अकाउंट नंबर देते थे। आरोपियों से जुड़कर जिन लोगों ने खाता खुलवाया है उन्हें आरोपी खाता खुलवाने का ₹5000-5000 देते हैं। इस प्रकार आरोपी द्वारा अन्य आरोपी के साथ मिलकर भयादोहन कर लाखों रुपए वसूलने का एक बड़ा रैकेट चलाया जा रहा था। की प्रकरण में आरोपी अजय मंडल को आज दिनांक 05.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वित्त मंत्री चौधरी के विभागों के लिए 12 हजार...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्त, आवास एवं पर्यावरण एवं योजना, आर्थिक तथा सांख्यिकी विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 12 हजार...

IPS रजनेश सिंह का प्रमोशन: 13 साल की सेवा...

नक्सल विरोधी अभियानों से लेकर आतंकवादियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं रजनेश सिंह, 2012 बैच आईपीएस रायपुर, बिलासपुर।...

गेटेड सोसाइटियों में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने में...

नई दिल्ली। भारत सरकार के पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) ने गेटेड सोसाइटियों में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने में रुकावट डालने वाले RWA (रेजिडेंट...

13 को भिलाई के स्वयंसिद्धा समूह का 15वां स्थापना...

भिलाई। स्वयंसिद्धा के होली मिलन समारोह एवं रंग पंचमी उत्सव में वर्ष 2025 की कार्यकारी समिति का गठन किया गया व स्थापना दिवस की...

ट्रेंडिंग