Balasore Train Accident: बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा… कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत, करीब 200 यात्री घायल… रेस्क्यू जारी; Helpline नंबर भी जारी

बालासोर। इस वक्त की बड़ी खबर ओडिशा के बालासोर जिले से सामने आ रही है। बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। तलाशी और रेस्क्यू अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। कलेक्टर, बालासोर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। करीब 200 यात्री घायल है और 50 लोगों की मौत की आशंका भी है। वहीं हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी कर दिया है।

नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बालासोर के बहानागा इलाके में आज शाम कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कम से कम 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है। स्थानीय अधिकारियों, पुलिस और रेलवे की ओर से युद्धस्तर पर बचाव अभियान शुरू किया गया है। बताया गया है क‍ि कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से चेन्‍नै जा रही थी। यह ट्रेन शाम 6 बजकर 32 म‍िनट पर बालेश्‍वर से रवाना हुई थी। इसको सात बजकर 32 मिनट पर भद्रक रेलवे स्‍टेशन पर पहुंचना था। लेकिन बीच रास्‍ते में ही ट्रेन हादसे का श‍िकार हो गई।

Exit mobile version