चौहान टाउन में प्रगतिशील पैनल की बड़ी जीत, सागारिका पाढ़ी बनीं अध्यक्ष, सुरेंद्र को मिली महासचिव की कमान, शपथ ग्रहण के साथ सामान्य सभा भी हुई

भिलाई। शहर के सबसे बड़े टाउनशिप चौहान टाउन में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया गया। इस चुनाव में प्रगतिशील पैनल की एकतरफा जीत हुई। प्रगतिशील पैनल की सागारिका पाढ़ी और सुरेंद्र सिंह यादव एकतरफा वोट पाकर चुनाव जीत गए। सागारिका पाढ़ी मौजूदा अध्यक्ष हैं, उन पर चौहान टाउन के लोगों ने दोबारा भरोसा जताया है। वहीं सुरेंद्र सिंह यादव भी महासचिव हैं, उन्हें भी दोबारा चुना गया है।

चुनाव अधिकारी की भूमिका में सरकारी शिक्षक अनिल शुक्ला रहे। उन्होंने लोकतांत्रिक और नियमों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराया। चुनाव अधिकारी अनिल शुक्ला ने बताया कि कुल 239 वोट डाले गए। अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सागारिका को 175 वोट मिले। जबकि सुभाषचंद्र चौबे को 59 वोट मिले। वहीं 5 वोट अवैध थे। इसी प्रकार महासचिव पद के लिए भी 239 वोट डाले गए। इनमें से कृष्ण बहादुर सोनी को 64 वोट मिले। वहीं सुरेंद्रसिंह यादव को 169 वोट मिले। 6 वोट अवैध थे।

शपथ लेकर सामान्य सभा भी हुई, कई प्रस्ताव पारित
चुनाव संपन्न होने के बाद शाम 4.30 बजे निर्वाचन अधिकारी ने शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित कराया। सभी पदाधिकारियों ने चुनाव जीतकर शपथ लिया। इसके अलावा सामान्य सभा भी आयोजित की गई। सामान्य सभा में चौहान टाउन के बेहतर विकास के लिए कई संकल्प भी पारित कराया। प्रगतीशिल पैनल के चुनाव जीतने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

विकास करेंगे, सुरक्षा पहली प्राथमिकता: अध्यक्ष
चुनाव जीतने के बाद सर्वोदय रेसीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी चौहान टाउन की अध्यक्ष सागारिका पाढ़ी ने कहा कि, जिन वादों को लेकर हमने चुनाव लड़ा उसे पूरा करेंगे। लोगों ने पिछले कार्यकाल में हमारा काम देखा है, इसलिए लोगों ने काम पर भरोसा जताते हुए हमें जीत दिलाई है। हम विकास और सुरक्षा को पहली प्राथमिकता के साथ काम करेंगे। महासचिव सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि, पहली बार चौहान टाउन में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुआ। इसके लिए सभी का आभार, हम बेहतर काम करेंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग