दुर्ग। दुर्ग में एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। ये हादसा धमधा-दुर्ग रोड में हुआ है।
- दुर्ग धमधा रोड में बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत
- करंजा भिलाई और मेडेसरा के बीच हुआ हादसा
- प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक का नाम दीपक पटेल बताया जा रहा है
- युवक से आधार कार्ड बरामद हुआ है
- जिस बाइक में यह हादसा हुआ उसका नंबर CG 07 BY 6337 है
- सुचना के अनुसार परसोदा का रहने वाला है युवक
- घर लौटते वक्त हुआ हादसा
- सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है
- बताया जा रहा है कि किसी तेज रफ्तार गाड़ी के ठोकर के बाद ये हादसा हुआ
- जेवरा-सिरसा चौकी क्षेत्र का मामला


