बिलासपुर, रायगढ़ को मिला नया कलेक्टर, Durg के नए SP होंगे गर्ग, राजनांदगांव और कोरबा में भी नए SP की पोस्टिंग… MARKFED और नान में इफ्फत को मिली जिम्मेदारी, निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला; देखिये आदेश की कॉपी

रायपुर, भिलाई। छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग के एक्शन के बाद कई जिलों के कलेक्टर, SP और ASP को हटा दिया गया था। अब सभी जगह नए अधिकारीयों की पोस्टिंग हो गई है।

– बिलासपुर के लिए अवनीश शरण को एवं रायगढ़ के लिए कार्तिकेय गोयल को कलेक्टर नियुक्त किया है।

– राम गोपाल गर्ग दुर्ग जिले के नए पुलिस अधीक्षक (SP) होंगे

– जीतेन्द्र शुक्ल कोरबा जिले के नए पुलिस अधीक्षक (SP) होंगे

– मोहित गर्ग राजनांदगांव जिले के नए पुलिस अधीक्षक (SP) होंगे

– इसके साथ ही खाद्य विभाग का विशेष सचिव, MARKFED और नान की MD की जिम्मेदारी इफ्फत आरा को दी गई है।

अभिषेक झा को दुर्ग और अर्चना झा को बिलासपुर का अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

वहीं, इफ्फत आरा को खाद्य विभाग का विशेष सचिव के साथ मार्कफेड, नॉन के एमडी की जिम्‍मेदारी दी गई है।

देखिये आदेश की कॉपी :-

आपको बता दें कि चुनाव का ऐलान होने के तीसरे दिन ही निर्वाचन आयोग ने दो कलेक्टरों और तीन पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया था। हटाए जाने वाले कलेक्टरों में बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्‍हा शामिल थे। वहीं पुलिस अधीक्षकों में दुर्ग एसपी शलभ सिन्‍हा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा को भी आयोग के निर्देश पर हटा दिया गया था। इसके अलावा बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव को भी हटाया गया था। चुनाव आयोग ने खाद्य विभाग के विशेष सचिव और मार्कफेड, नान के एमडी मनोज सोनी हो भी हटा दिया था। हटाए गए इन अफसरों के स्‍थान पर नई पदस्‍थापना के लिए आयोग ने राज्‍य सरकार के पैनल मांगा था। राज्‍य सरकार की तरफ से भेजे गए प्रस्‍ताव के आधार पर आयोग ने आज नए अफसरों की पोस्टिंग का आर्डर जारी किया है।

Exit mobile version