‘बिपरजॉय’ बना राजस्थान के लिए खतरे की घंटी: 17KM की स्पीड से जोधपुर-पाली की तरफ बढ़ा चक्रवाती तूफान… जोधपुर और नागौर में मूसलाधार बारिश… बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द, 2 फ्लाइटें भी कैंसल

डेस्क। बिपरजॉय तूफान ने गुजरात में भारी तबाही मचाई है अब राजस्थान में ‘बिपरजॉय कहर बरपाने लगा है। चक्रवाती तूफान के असर से शनिवार सुबह से ही बाड़मेर, माउंट आबू, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर और नागौर में मूसलाधार बारिश हो रही है। साथ ही 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। बिपरजॉय 17KM प्रति घंटा की रफ़्तार से जोधपुर-पाली की तरफ आगे बढ़ रहा है।

बाड़मेर में बाढ़ के हालात बन गए हैं। यहां NDRF की टीम बुलाई गई है। उधर, खराब मौसम के चलते पाली के जैतारण थाना क्षेत्र में 11KV बिजली लाइन का तार गिरने से बंजाकुडी गांव की 16 साल की पूजा कुमावत की मौत हो गई। इस हादसे में एक बछड़ी भी करंट से झुलसकर मर गई।

पिछले 24 घंटे के दौरान जालोर, सिरोही और रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। माउंट आबू में रिकॉर्ड 8.4 इंच पानी बरसा। मौसम केंद्र जयपुर ने सिरोही और जालोर में भी बाढ़ के हालात की आशंका जताई है। जयपुर में भी सुबह से बादल छाए हैं। इस बीच शाम को हल्की बारिश भी शुरू हो गई

मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसी तरह उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली दो फ्लाइट भी कैंसिल की गई हैं। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे बाड़मेर के 5 गांवों (बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना) के पांच हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

वहीं देर शाम के बाद जैसलमेर जिले के चांधन समेत गांवों में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है। बारिश की वजह से जिले के ग्राम पंचायत रेवड़ी के संग्राम की ढाणी में एक कच्चा मकान गिरने से 7 बकरियां मर गई। ग्रामीणों की मदद से इन सभी को बाहर निकाला गया।

बिपरजॉय के असर से 80% राजस्थान में बादल छाए हैं। बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर जिले के चौहटन में 8.4, सेड़वा में 6.1, धोरीमना में 8, धनाऊ में 5.7 इंच बारिश हुई है। तूफान बिपरजॉय शुक्रवार रात राजस्थान पहुंचा था। राज्य में इसका असर रविवार तक रहेगा। तूफान के असर से अब MP, UP और दिल्ली के कुछ इलाकों में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है।

मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक चक्रवात डीप डिप्रेशन के रूप में 17KM प्रति घंटा की स्पीड से उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर से आगे बढ़ रहा है। अगले 6 से 8 घंटे के दौरान यह जोधपुर, पाली सीमा के पास आकर कमजोर होकर डिप्रेशन में कन्वर्ट होगा। इसके कारण इन जिलों में आज मध्य रात और कल सुबह तेज बारिश देखने को मिल सकती है। इसके रविवार दोपहर तक इसी तरह (डिप्रेशन के रूप में) बने रहने की संभावना है।

उधर, एसडीआरएफ के एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया- हमारी टीमें जोधपुर में लगातार निचले इलाकों में गश्त कर रही हैं। शहर के निचले इलाकों रूपनगर, बीजेएस, डर्बी टेक्सटाइल इलाकों में टीम लगातार अलर्ट मोड पर है। बारिश को देखते हुए जयपुर से एसडीआरएफ की 2 टीम को साजो-सामान के साथ रवाना किया गया है ताकि किसी भी विकट परिस्थिति में लोगों को बचाया जा सके।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नक्सलवाद के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई : बस्तर...

रायपुर। नक्सलवाद के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. नक्सल कैडरों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने वाले प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के सुधीर त्रिपाठी...

CG में 4 नए मेडिकल भवन:1020 करोड़ की लागत...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। तरक्की और सुशासन का ये सफर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के रूप में...

छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी कार्रवाई: कई प्राइवेट अस्‍पातलों का...

रायपुर। राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़ द्वारा आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजनांतर्गत नियम विरूद्ध कार्य करने वाले अस्पतालों...

CG – नोटों से भरी कार हुई बरामद, 500-500...

CG कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के चिल्फ़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मंडला से रायपुर कार में 2...

ट्रेंडिंग