Bhilai Times

दुर्ग जिले के BJP आरोप पत्र समिति ने सौंपा आरोप पत्र, जिलाध्यक्ष सहित अन्य प्रभारी रहे उपस्थित

दुर्ग जिले के BJP आरोप पत्र समिति ने सौंपा आरोप पत्र, जिलाध्यक्ष सहित अन्य प्रभारी रहे उपस्थित

भिलाई। आज भाजपा के जिला आरोप पत्र समिति ने जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के निर्देशानुसार एवं जिला संयोजक संतोष सोनी के नेतृत्व में दुर्ग संभाग चुनाव प्रभारी संजीव चौरसिया ( विधायक पटना व सह संगठन प्रभारी उत्तर प्रदेश ) एवं दुर्ग संभाग संगठन प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी को दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, पाटन एवं साजा विधानसभा के आरोप पत्र की मूल प्रति सौंपा ।

इस अवसर पर आरोप पत्र के जिला समिति के सह संयोजक चतुर्भुज राठी व मुरली सचदेवा, दुर्ग शहर विधानसभा आरोप पत्र समिति के संयोजक शिव चंद्राकर, सह संयोजक गण उषा टावरी व गजेंद्र यादव एवं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा आरोप पत्र समिति के संयोजक रोहित साहू, घोषणा पत्र समिति की जिला संयोजिका रमशीला साहू, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा संयोजक जागेश्वर साहू, महामंत्री ललित चंद्राकर, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

आरोप पत्र जिला समिति ने आज दुर्ग जिला के दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, पाटन एवं साजा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के जन प्रतिनिधियों व संगठन के पदाधिकारियों व आम कार्यकर्ताओं तथा जनता के प्रबुद्ध वर्ग सहित किसान, मजदूर, व्यापारी, व्यवसायी, प्रोफेशनल, शिक्षक व सरकारी तथा निजी कर्मचारियों से विचार विमर्श कर तैयार किये गए आरोप पत्र की प्रति को प्रेस को भी जारी किया।


Related Articles