शहर सरकार के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा : रिसाली महापौर पर निष्क्रियता का आरोप, अविश्वास प्रस्ताव लाने कलेक्टर से मिलेंगे BJP पार्षद

भिलाई। रिसाली निगम के भाजपा पार्षदों ने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बैठक कर कलेक्टर से मुलाकात कर अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन देने का निर्णय लिया है।

नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू ने बताया, भाजपा पार्षद दल की बैठक हुई है। शहर सरकार के गठन के बाद से शहर सरकार की निष्क्रियता व निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार से जनता परेशान हैं। जनता बिजली, पानी, साफ सफाई व शहर की मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। शहर सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। इसके चलते पार्षद दल ने सर्व सहमत से महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया, सोमवार को सभी पार्षद कलेक्टर से मिलकर अविश्वास प्रस्ताव रखेंगे व मांग करेंगे की जल्द से जल्द शहर सरकार को बर्खास्त किया जाए। इसके लिए कांग्रेस और निर्दयलीय पार्षद भी बीजेपी पार्षदों के संपर्क में है। बैठक में उप नेताप्रतिपक्ष माया यादव, संचेतक हरीश नायक समेत सभी भाजपा पार्षद उपस्थित रहे।

Exit mobile version