भाजयुमो नेता मनीष पाण्डेय ने भिलाई के अलग-अलग छठ तालाबों का किया भ्रमण, श्रद्धालुओं से भेंटकर दी शुभकामनाएं

भिलाई नगर। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय ने छठ के पावन अवसर पर आज भिलाई के विभिन्न छठ तालाबों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से भेंटकर उन्हें इस शुभ अवसर की शुभकामनाएं दी एवं वरिष्ठजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। पाण्डेय ने आज सेक्टर-2 छठ तालाब, छावनी में शीतला शहीद चुम्मन यादव सरोवर, लक्ष्मण नगर, बैकुंठधाम एवं बापू नगर तालाब का भ्रमण किया और लोगों से भेंट की।

पाण्डेय ने कहा कि आस्था, व्रत और भक्ति के पवित्र पर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर मैं भिलाईवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए प्रेरित करता है। छठ पूजा में सूर्य की आराधना की जाती है। इस त्योहार में प्रकृति के अनूठे उपहार नदियों और तालाबों की भी पूजा की जाती है। कठोर उपवास वाला यह त्योहार हमारे मन और आत्मा को शुद्ध करता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए प्रेरित करता है।

Exit mobile version