दुर्ग में ट्रैफिक पुलिस का एक्शन: आधी रात ASP ऋचा मिश्रा ने खुद की अगुवाई… अवैध रेत परिवहन करने वाले 7 वाहन जब्त; कई गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई भी

दुर्ग। दुर्ग में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात ट्रैफिक व्यवस्था की जांच करने खुद ट्रैफिक ASP ऋचा मिश्रा ग्राउंड पर उतरी। दुर्ग SP जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात पुलिस ने भारी वाहनों के चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कदम वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुर्ग और भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त की। रात्रि गश्त के दौरान बोगदा पुलिया जामुल, कुम्हारी और अहिवारा मार्गों पर भारी और मध्यम वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कुम्हारी क्षेत्र में अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पाए गए 7 वाहनों को जब्त कर थाना कुम्हारी के सुपुर्द किया गया। इसके अलावा, कई वाहनों में तकनीकी खामियां भी पाई गईं। इन खामियों के लिए संबंधित वाहनों के चालकों पर कार्रवाई की गई।

चेकिंग के दौरान 7 वाहनों में से हर एक पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 और सीट बेल्ट न पहनने के कारण चालान किया गया। इस पर कुल 3600 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) और अन्य अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और सड़क सुरक्षा के लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए सख्त चेतावनी दी गई है।

Exit mobile version