रायपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है. धमतरी जिले की 6 में से 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी टीकाराम कंवर भी धमतरी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत गए हैं. उन्हें भाजपा की ओर से क्षेत्र क्रमांक 9 से प्रत्याशी बनाया गया था. इस क्षेत्र में पहले चरण में वोटिंग हुई थी, जिसमें टीकाराम कंवर ने उत्तम कुमार मरकाम को हराया.
