रायपुर, भिलाई। छत्तीसगढ़ के खिलाडियों ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में कमाल कर दिखाया है। खिलाड़ियों ने कुल 20 पदक हासिल किए। पदक विजेता खिलाड़ियों में लड़कियों की संख्या अधिक रही। 13 फरवरी देहरादून में हुए तलवारबाजी (फेंसिंग) के फॉयल टीम इवेंट में लड़कियों ने कांस्य जीता। वहीं महिला-पुरुष वर्ग के मिक्स नेटबॉल में भी राज्य की टीम ने कांस्य जीत लिया। गुरुवार को मिले इन दो पदकों के साथ इस नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ को 5 स्वर्ण, 4 रजत और 11 कांस्य पदक मिल गये।

छत्तीसगढ़ की मिक्स पुरुष एवं महिला नेटबॉल टीम ने गुरुवार को अंतिम लीग मैच में दिल्ली को 39-24 से पराजित कर लगातार तीनों लीग मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके पूर्व छत्तीसगढ़ ने अपने प्रथम मैच में हरियाणा व दूसरे मैच में पुडुचेरी को पराजित किया था। छत्तीसगढ़ का सेमीफाइनल मुकाबला होस्ट टीम उत्तराखंड से हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम 27-35 से हार गई। टीम में दुर्ग जिले से 3 खिलाड़ी सोनम शर्मा, मिशा सिंह एवं शिवांगी बाजपेयी चयनित हुई थी। साथ ही जिला नेटबॉल के सचिव एस मोहन राव भारतीय नेटबॉल संघ की यूनिट में टेक्निकल ऑफिशियल (NTO) नियुक्त किये गए थे।
टीम की इस उपलब्धि पर आज नेटबॉल ग्राउंड भिलाई विद्यालय सेक्टर 02 में जिले से अब्बास आलम, विजय छलोत्रे, इमरान खान एवं समस्त खिलाड़ियों ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं बधाई व शुभकामनाये दिए।