भिलाई में BJYM ने मनाया सुभाष चन्द्र बोस जयंती: नेताजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण… दुर्ग MP विजय और BJP भिलाई जिलाध्यक्ष ब्रजेश हुए शामिल

भिलाई। भारतीय जनता युवा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो जिला भिलाई के द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती प्रियदर्शिनी परिसर अंडर ब्रिज सुपेला के पास सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। इस अवसर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल, भाजपा भिलाई जिला जिलाध्यक्ष ब्रजेश ब्रिचपुरिया और भाजयुमो भिलाई जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा रहे।

सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज से 126 साल पहले महामानव का जन्म देश की पालन धरती पर हुआ था। आज हम सभी उनकी प्रतिमा के नीचे खड़े हुए हैं हम सभी के दिलों में भी देश भक्ति का जज्बा हो हम सभी को इस देश को देने कुछ देने का प्रयास करें बंगाली समाज की युवा टीम हर वर्ष आती है। आज के दिन को उत्सव के रूप में मनाती है। इस के नेतृत्व करता उज्जवल दत्ता युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में साईकिल रैली निकाली गई। जगह-जगह संखनाद करते हुए यहां पर पहुंची और लोगों को आव्हान किया कि इस को प्राक्रमन दिवस के रूप में मोदी ने शंखनाद किया है।

सांसद विजय बघेल ने कहा कि, सुभाष चन्द्र बोस ने इस धरती के प्रेम के लिए ही जन्म लिया है इस धरती को अपनी माता मानते हुए हजारों वर्षों से गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था पहले हमारे देश को यहुदी ने लुटा फिर मुगलों ने लुटा और अंग्रेजों का 200 सौ साल का कुशासन को खत्म करने में जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी और उन्होंने कहा था आप मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा उस बात से संकलित युवा साथियों ने उनकी हिन्द सेना से जुड़े।

सांसद विजय बघेल ने कहा कि, मैं अभी-अभी कुछ दिन पहले अंडमान निकोबार गया था। मैंने साक्षात उनके कृत्यों को देखा है वहां पर हिल आदिवासियों को एक कर के जिस तरह हिन्द फौज सेना का निर्माण किया जापान के सहयोग से भारत मां को आजाद कराने में विशेष भूमिका निभाई ऐसे संगठन करता नेतृत्व करता को हमेशा याद करना चाहिए। हर पल हर वकत याद करना चाहिए माननीय मोदी ने इन 8 वर्ष में देश प्रेम का अलख जगाई है राष्ट्र प्रेम हम सभी में होना चाहिए।

जिला अध्यक्ष ब्रिजेश बृचपुरिया ने कहा कि, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने देश की आजादी के लिए मिसाल कायम की देश आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है उन्होंने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका रही जिसके लिए मैं कृतज्ञ हूं और मैं अपने मित्र गोविंद दत्ता को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, अमित मिश्रा, विजय जयसवाल, भागचंद जैन, प्रकाश सांवत, उज्जवल दत्ता, मयंक गुप्ता, सन्नी यादव, विशालदीप नायर, अंजय पान्डेय, सुरज साहु, राहुल परिहार, आकाश सिंह ठाकुर, नितेश मिश्रा, विश्नु मिश्रा, शिवा साहु सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी का दो दिन तूफानी दौरा:...

रायपुर। बीजेपी के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिनों का तूफानी...

छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़की का रेप फिर मर्डर: आरोपी...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक कलयुगी आशिक ने अपने नाबालिग प्रेमिका को पहले तो प्यार के जाल में फंसाया और उसके साथ...

CG – चुनाव प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों पर मधुमक्खियों...

चुनाव प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों पर मधुमक्खियों का हमला कांकेर। छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है...

सुपेला में सरेआम शख्स पर जानलेवा हमला: आरोपियों ने...

भिलाई। भिलाई में लगातार मारपीट के मामले सामने आ रहे है। पुलिस भी आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है। ऐसा ही एक घटना रविवार...

ट्रेंडिंग